Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:18 Hrs(IST)
image
खेल


चौथे राउंड में रोमांच का तड़का लगाएंगे फेबिद, डीन और गौरव

चौथे राउंड में रोमांच का तड़का लगाएंगे फेबिद, डीन और गौरव

बेंगलुरू, 22 नवंबर (वार्ता) के-1000 रैली नाम से मशहूर चैम्पियंस याच क्लब एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप के चौथे राउंड का आगाज शनिवार को होगा। इसमें कुछ पुराने प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे।

एमआरएफ द्वारा समर्थित आईएनआरसी चैम्पियनशिप लीडर फेबिद अहमर और आईएनआरसी 4 टॉपर वैभव मराठे अपनी-अपनी कटेगरीज में काफी आरायमदायक स्थिति में हैं और ये दोनों बड़े आराम से टॉप पर रहते हुए सीजन का समापन करना चाहेंगे। टीम चैम्पियंस के दिग्गज चालक फेबिद अपने साथी चालक सनथ जी. के साथ आईएनआरसी 3 क्लास में भी लीड कर रहे हैं। इससे उनकी रेड्स टीम को स्वीप का मौका मिल सकेगा।

फेबिद को हालांकि जेके टायर के कुछ चालकों से सावधान रहना होगा। डीन मास्कारेनहास अपने साथी चालक श्रुप्था पाडीवाल 42 अंकों के साथ फेबिद से सात अंक पीछे हैं। अब ये दोनों शेष बचे दो राउंड्स में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेंगे। डीन आईएनआरसी 2 कटेगरी में 65 अंकों के साथ टॉप पर हैं और वह इस सीजन में जेके के लिए यह ट्रॉफी जीतना चाहेंगे। उनके पीछे उनकी ही टीम के यूनुस इलियास हैं, जिनके खाते में 42 अंक हैं। ये दोनों सीजन में पहला और दूसरा स्थान हासिल कर सकते हैं।

फेबिद और डीन हालांकि अपनी नजरें महेंद्रा एडवेंचर के चालक गौरव गिल पर लगाए रखेंगे। अर्जुन पुरस्कार विजेता गिल अपने साथी चालक मूसा शरीफ के साथ आईएनआरसी खिताब बचाने का अपना मुहिम फिर से पटरी पर लाना चाहेंगे। हालांकि ऐसा करना गिल और मूसा के लिए आसान नहीं होगा। गिल और मूसा 22 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं। अभी दो राउंड बाकी हैं और ये जोड़ीदार लीडरों से 27 अंक पीछे हैं।

खराब समय से गुजर रहे देश के अग्रणी रैली चालक गिल को उम्मीद है कि वह के-1000 रैली के माध्यम से फिर से जीत की पटरी पर लौट सकेंगे। गिल ने कहा, “मैने के-1000 में हमेशा ड्राइविंग का लुत्फ लिया है। मैं इस रैली का लुत्फ लेना चाहूंगा और अश है कि इस सप्ताहांत मेरे लिए चीजें अच्छी सूरत लेंगी।”

के-1000 रैली ग्रावेल पर होगी और इसके तहत स्पेशल स्टेजेज में 125 किलोमीटर का एरिजा कवर किया जाएगा। इसमें 56 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस तरह इस रैली में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image