Saturday, May 4 2024 | Time 07:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चौदह प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, अब 127 उम्मीदवार शेष

भोपाल, 22 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में नौ संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया के तहत आज 14 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब 127 उम्मीदवार मैदान में शेष हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चौदह प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए।
श्री राजन ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र मुरैना में 15 प्रत्याशियों, भिंड में 07, ग्वालियर में 19, गुना में 15, सागर में 13, विदिशा में 13, भोपाल में 22, राजगढ़ में 15 और बैतूल (अजजा) में 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं। इन अभ्यर्थियों के शपथपत्र और अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। तीसरे चरण के लिए मतदान 07 मई को होगा।
उन्होंने बताया कि मुरैना में 01, भिंड (अजा) में 01, ग्वालियर में 02, गुना में 02, सागर में 01, विदिशा में 03, भोपाल में 03 उम्मीदवारों और बैतूल (अजजा) में 01 अभ्यर्थी ने अपने नामांकनपत्र वापस लिए।
प्रशांत
वार्ता
image