Thursday, May 2 2024 | Time 16:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चुनाव के साथ ब्याह का भी मौसम, 'गृहस्थी धर्म' से पहले दुल्हनें पहुंची 'लोकतंत्र का धर्म' निभाने

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) देश में इन दिनों चुनाव के साथ शादी-ब्याह का भी मौसम चल रहा है, यही कारण है कि मध्यप्रदेश की छह सीटों पर आज होने वाले मतदान के दौरान कई नई-नवेली दुल्हनें अपना 'गृहस्थी धर्म' निभाने के पहले 'लोकतंत्र का धर्म' निभाने सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचीं।
मंडला लोकसभा अंतर्गत श्रीमती आशारानी सिंगरोरै ने अपनी विदाई से पहले ग्राम मेली, नारायणगंज के मतदान केंद्र-112 पहुंचकर मतदान की जिम्मेदारी निभाई। वहीं मंडला लोकसभा क्षेत्र के गोटेगांव विधानसभा में विदाई के पहले श्रीमती पूजा मेहरा ने अपने पति श्री योगेश के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
मंडला लोकसभा अंतर्गत डिंडौरी में सुश्री मेघा ने हल्दी रस्म के पश्चात मिडिल स्कूल, सब्जी मंडी मतदान केंद्र पर मतदान किया।
सीधी लोकसभा में विस क्षेत्र सीधी के मतदान केंद्र क्रमांक 238 में नवदंपती जीवेंद्र सिंह चंदेल व प्रतिमा सिंह ने शादी के बाद मतदान कर कर्तव्य निभाया।
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत साईटपाथोर के मतदान केंद्र क्रमांक-34 में दुल्हन ने विदाई से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील की।
गरिमा
वार्ता
More News
प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में किया प्रचार

प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में किया प्रचार

02 May 2024 | 3:57 PM

चिरमिरी 02 मई (वार्ता) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चिरमिरी में पार्टी उम्मीवार ज्योत्सना महंत के चुनाव प्रचार करते हुए जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी योजनाओं पर जोरदार हमला बोला और कहा कि मोदी जी पांच किलो चावल बांट रहे हैं, लेकिन देश की जनता को पांच किलो चावल नहीं बल्कि रोजगार चाहिए।

see more..
image