Friday, Apr 26 2024 | Time 16:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चंबल में आए उफान से करणपुर क्षेत्र के कई गांवों मे अलर्ट जारी

भरतपुर 18 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में कोटा बैराज के 13 गेटों से पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद चंबल में आए उफान से करणपुर क्षेत्र के कई गांवों मे सपोटरा प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
स्थिति को देखते हुए सपोटरा उपखंड के महाराजपुरा के गोटा एवं कसेड पंचायत के मल्हापुरा, झूकरी, बंधबारा, दर्रा, नीदरियापुरा गांव के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि चंबल नदी में पानी की आवक बढ़ने से करणपुर-मंडरायल एवं करणपुर-बालेर सड़क मार्ग पूरी तरह बंद है। करणपुर से चौरघान सड़क मार्ग पर पुलिया टूटने से आवागमन बंद हो गया है। चंबल नदी में पानी की भारी आवक होने से करणपुर मंडरायल एवं करणपुर वालेर सडक मार्ग के दर्जनों गावो का दो दिन से संपर्क कटा हुआ है।
चंबल का नालों में उलटा पानी आने से आवागमन के सभी साधन बंद है। वहीं कसेड गांव की पुलिया पानी मे जल मग्न हो गई है। लोग जान जोखिम मे डालकर रास्ता पार कर रहे है।
मीना गोटा गांव के ग्रामीणों ने गांव में पानी घुसने से पहले ही अपने भारी सामान एवं पशुओं को गांव से निकालकर (मल्लूआडा) नामक खिरकारियों पर पहले से ही पहुंच गए है।
गुप्ता रामसिंह
वार्ता
image