Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चार वर्ष से पुराने कम्प्यूटर पर 93500 रूपये वार्षिक खर्च का अनुमान

जयपुर 19 जून (वार्ता) कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने एक रिपोर्ट में बताया कि भारत की एसएमई प्रति वर्ष चार वर्ष से अधिक पुराने कम्प्यूटर पर 93500 रूपये खर्च करती है।
रिर्पोट में एसएमई के पुराने कम्प्यूटर के रखरखाव, उत्पादकता में आयी कमी और सुरक्षा जोखिम को इस लागत के लिए उत्तरदायी बताया है। कम्पनी द्वारा राजस्थान में जयपुर और अन्य 20 शहरों में एसएमई के सर्वे में यह तथ्य भी सामने आया है कि चार वर्ष से अधिक पुरानी पीसी की मरम्मत लागत से उचित है कि उसे तीन चार आधुनिक पीसी से बदल दिया जाये।
गौरतलब है कि राजस्थान में 26 लाख से अधिक एसएमई है जिनसे 46 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है। एसएमइ का स्थानीय आर्थिक और सामाजिक विकास में उल्लेखनीय योगदान है और वह तीव्र विकास के लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है। एसएमई की उत्पादकता, प्रभावशीलता और बेहतर विकास के लिए पीसी ने नए आयाम खोल दिए है। पीसी चार वर्ष से अधिक पुराना हो जाता है तब उसके इस्तेमाल की लागत, रखरखाव, मरम्मत और कम प्रभावशीलता बढ जाती है।
पारीक रामसिंह
वार्ता
image