Friday, Apr 26 2024 | Time 18:56 Hrs(IST)
image
राज्य


छत्तीसगढ़ के 40 लाख गरीबों को मिलेगी पांच लाख तक मुफ्त इलाज सुविधा

रायपुर 23 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत 40 लाख से अधिक गरीब परिवार 05 लाख तक अपना मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज यहां आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया।इस सिलसिले में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर सहित कई नेता एवं अधिकारी शुभारंभ के दौरान मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 428 निजी तथा 608 शासकीय चिकित्सालयों द्वारा योजना का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घंटों बैठकर इस योजना पर काम किया। स्वास्थ्य अफसरों ने एक-एक बिन्दु पर विचार करते हुए उसका क्रियान्वयन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ इस योजना को लागू करने में अग्रणी राज्य बनेगा।
इस योजना का औपचारिक रूप से भले ही आज शुभारंभ हुआ लेकिन गत 16 सितम्बर से योजना की शुरूआत छत्तीसगढ़ में हो चुकी है। बीते छह दिनों में 3000 से अधिक मरीजों को योजना का लाभ प्रदान किया जा चुका है।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य योजना के लिए प्रदेश सरकार ने निःशुल्क हेल्प लाइन नंबर 104 जारी किया।
सुरेंद्र.साहू
जारी.वार्ता
image