Sunday, May 5 2024 | Time 03:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़: दूसरे चरण में तीन संसदीय सीटों पर शुक्रवार को होगा मतदान

रायपुर 25 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ में लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में तीन सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। जहां चुनावी मैदान में उतरे 41 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 52.84 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे समाप्त होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दूसरे चरण के लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी है। तीन संसदीय क्षेत्र में 26,05,350 पुरुष, 26,79,528 महिला और 60 उभयलिंग सहित कुल 52,84,938 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग 1,62,624 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।
श्रीमती कंगाल ने कहा कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्र क्रमशः कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल और अंतागढ़ में, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों में सुबह सात से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा। बाकी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव में 2330, महासमुंद में 2147 और कांकेर लोकसभा में 2090 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन तीन संसदीय क्षेत्रों में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनांदगांव लोकसभा में 15, महासमुंद में 17 और कांकेर में नौ उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने के लिए 222 सुरक्षा कंपनियाें को तैनात किया है। तीनों संसदीय क्षेत्रों में 26268 मतदान कर्मियाें की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं 6639 मतदान कर्मी रिजर्व में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत को जानकारी दी जाएगी।
सं. उप्रेती
वार्ता
image