Friday, Apr 26 2024 | Time 18:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक लगभग 65 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक लगभग 65 प्रतिशत मतदान

रायपुर 20 नवम्बर(वार्ता)भारी सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच छत्तीसगढ़ में दूसरे एवं आखिरी चरण की 72 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक लगभग 65 प्रतिशत मतदान हो चुका है।तमाम मतदान केन्द्रों पर अभी भी मतदाताओं की भीड़ लगी है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर पांच बजे तक औसतन 65 प्रतिशत मतदान हो चुका है।शाम चार बजे तक सूरजपुर में 60,जांजगीर में,सरगुजा में 63,रायगढ़ में 60.5 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।सुरक्षा कारणों से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के घुर नक्सल प्रभावित दो मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था,यहां मतदान तीन बजे समाप्त हो गया।

राज्य के तमाम मतदान केन्द्रों पर अभी भी मतदाताओं की कतारे है।मतदान केन्द्र परिसर में जो भी मतदाता नियत समय पांच बजे तक पहुंच गए है,उनके मतदान पूरा होते तक मतदान चलता रहेगा। इससे मतदान के अन्तिम आकंडे में देरी हो सकती है।अन्तिम आकंडे आने पर वोटिंग प्रतिशत में और इजाफा होने की संभावना है।

राज्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने तमाम स्थानों पर ईवीएम की खराबी की वजह से मतदान केन्द्रों से वापस लौट गए मतदाताओं से दुबारा मतदान आने की अपील की थी।उन्होने स्वीकार किया कि राज्य में लगभग 160 स्थानों से ईवीएम खराब होने की शिकायते मिली थी जिन्हे आधे घंटे के भीतर बदल दिया गया।वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस एवं अन्य विरोधी दलों ने राज्य में 500 से भी अधिक ईवीएम खराब होने का दावा का है।विरोधी दलों ने इससे मतदान के प्रभावित होने तथा मतदाताओं के मतदान केन्द्र से वापस लौट जाने का भी दावा किया है।कांग्रेस ने ईवीएम खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए इसके पीछे साजिश का आरोप लगाया है।



सम्पादक..कृपया शेष पूर्व प्रेषित समाचार से ले..

साहू

वार्ता

image