Monday, May 6 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान जारी

रायपुर 26 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए तीन लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। अपराह्न तीन बजे तक तीनों सीटों पर 63.92 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 67.50 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि महासमुंद में 63.30 प्रतिशत तथा राजनांदगांव लोकसभा में 61.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है तथा कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
राज्य में दूसरे चरण में कांग्रेस-भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे।
गौरतलब है कि कांकेर लोकसभा में कोंडागांव के केशकाल में नक्स्ल प्रभावित गांव कोनगुडा अति संवेदनशील माना जाता है। यहां 60.15 प्रतिशत मतदान हुआ तथा ग्रामीणों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीण सारे काम छोड़कर मतदान करने के लिए घंटों लाइन में लगे हुए हैं।
इसी तरह महासमुंद लोकसभा में 52.06 प्रतिशत तथा राजनांदगांव लोकसभा में 47.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रत्याशी हैं।
सं.संजय
वार्ता
image