Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ज्ञानदेव आहूजा पर नोट बांटने का मुकदमा दर्ज

जयपुर 19 नवम्बर (वार्ता) विवादों में रहने वाले ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर
आ रहे है रविवार को नामांकन पत्र भरने जा रहे ज्ञानदेव आहूजा ने हाथों में नोट लहराकर उसे अपने समर्थकों
को देकर अपने लिए एक नई मुश्किल खड़ी कर दी है। जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर नामांकन रैली में नोट बांटने
के बाद सांगानेर के निर्वाचन अधिकारी जगत राजेश्वर ने ज्ञानदेव आहूजा पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले में बनीपार्क थाने में मामला दर्ज हुआ है।
उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 171 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि,
मतदाताओं को रूपये बांटना प्रलोभन की श्रेणी में आता है और यह एक दंडनीय अपराध है।
सं पारीक अशोक
वार्ता
image