Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:29 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जिलाधिकारी ने डॉल्फिन मारने वाले मछुआरों की गिरफ्तारी का दिया आदेश

सुपौल 18 जुलाई (वार्ता) बिहार के सुपौल जिले में सदर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में कोसी नदी मे मछुआरों के डॉल्फिन मारे जाने की घटना को जिलाधिकारी ने गंभीरता लेते हुए अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
जिला अधिकारी महेन्द्र कुमार ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा इस मामले को गंभीरता लेते हुए सुपौल अंचल के अधिकारी एवं वन प्रमडंल डॉल्फिन को मारने में लिप्त रहे मछुआरों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही मामले की जांच कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने को भी कहा गया है।
श्री कुमार ने वन प्रमडंल विभाग को कोसी नदी में पाए गए डॉल्फिन की संख्या का सर्वे करने का भी निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि जिले में सदर थाना क्षेत्र के बलवा पंचायत के पिपरा गांव में कल कुछ मछुआरों ने कोसी नदी में जाल फेंककर दो डॉल्फिन को फांस लिया तथा उसे बांस बल्ली से टांग कर उससे तेल निकालने लगे। इस बीच बाढ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे जिला अधिकारी महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी कयूम अंसारी के वाहनों को देख मछुआरे फरार हो गए।
सं सूरज
वार्ता
image