Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:12 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 536 नये मामले,546 स्वस्थ

जम्मू ,28 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 536 नए मामले आने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़ कर 93,213 तक पहुंच गयी।
राज्य सरकार ने यहां बताया कि राहत की बात यह है कि इस दौरान 546 और लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त मामलों की संख्या बढ़कर 84,782 हो गयी है। यानी राज्य में अब तक 91 फीसदी के करीब 90.95 प्रतिशत लोग रोगमुक्त हो चुके हैं।
लोगों के स्वस्थ होने की संख्या में वृद्धि से सक्रिय मामलों में गिरावट आई है। राज्य में कोरोना के संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गयी जिससे कोरोना मृतकों की संख्या 1455 हो गयी।
कोविड-19 दैनिक मीडिया बुलेटिन के अनुसार राज्य में सक्रिय मामलों का उपचार करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 14 और घट कर 6,976 रह गयी जो मंगलवार को 6,990 थी।
संजय
वार्ता
image