Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:21 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर मुर्गियों के आयात पर प्रतिबंध हटा

जम्मू-कश्मीर मुर्गियों के आयात पर प्रतिबंध हटा

श्रीनगर, 22 जनवरी (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के गैर संक्रमित क्षेत्रों में मुर्गियों ,अपरिष्कृत मांस और पक्षियों के आयात पर लगे प्रतिबंध हटा लिया गया है।

मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि देश में बर्ड फ्लू की रोकथाम और प्रसार पर कड़े निगरानी तंत्र के मद्देनजर और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रदेश में 19 जनवरी से गैर-संक्रमित क्षेत्रों और बर्ड फ्लू संक्रमित क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे से बाहर के क्षेत्रों में पोल्ट्री के अपरिष्कृत मांस और मुर्गियों के आयात पर प्रतिबंध हटा लिया गया है।

श्री चौधरी ने कहा कि हालांकि आयातकों और आपूर्तिकर्ताओं को संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के संबंधित जिले के जिला पशु चिकित्सा अधिकारी या मुख्य पशुपालन अधिकारी से इसके लिए प्रमाण पत्र लेना जरूरी होगा।

उन्होंने कहा कि निदेशक पशुपालन (कश्मीर) मुर्गियों ले जाने वाले प्रत्येक वाहन से नमूनों

उन्होंने कहा कि निदेशक पशुपालन (जम्मू) लखनपुर में प्रत्येक खेप के नमूनों के परीक्षण सहित निगरानी प्रणाली को और मजबूत करेंगे।

कश्मीर घाटी में पंजाब सहित उत्तर भारत के कई राज्यों से मुर्गियों और अंड़े का आयात होता है।

राम आशा

वार्ता

image