Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:02 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू में कर्फ्यू में ढील के बाद बाजार में उमड़ी भीड़

जम्मू में कर्फ्यू में ढील के बाद बाजार में उमड़ी भीड़

जम्मू, 18 फरवरी (वार्ता) दक्षिण जम्मू में सोमवार को कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद लोगों की रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी। पेट्रोल लेने के लिए पंपों पर और एटीएम से पैसा निकालने के लिए लंबी-लंबी कतारें नजर आयीं।

दक्षिण जम्मू में जिला प्रशासन ने कुछ पुलिस थानों को छोड़कर कर्फ्यू में दोपहर बाद तीन घंटे की छूट देने का आदेश दिया और जैसे ही यह खबर टेलीविजन चैनलों और अन्य माध्यमों से लोगों तक पहुंची, रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी

खान-पान और दूध उत्पाद बेचने वाली दुकानों पर विशेष रूप से लोगों की कतारें नजर आयीं। एटीएम से पैसा निकालने वालों की भी लंबी.लंबी कतारें देखी गयीं। जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील दी गयी, वहां जन.जीवन सामान्य नजर आया ।

पांच थाना क्षेत्रों के तहत आने वाले इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गयी जबकि धारा 144 लागू रही। गांधी नगर (पुलिस चौकी नेहरु पार्क और डिजियाना को छोड़कर) चन्नी हिम्मत, सैनिक कालोनी, तिरीकुटा नगर और सतलवारी

(बेलीचाराना और गडीगढ़ को छोड़कर) अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे कर्फ्यू में छूट दी गयी है।

 

image