Friday, Apr 26 2024 | Time 15:32 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


टीआरपी तमाशा से भाजपा को फायदा: महबूबा

टीआरपी तमाशा से भाजपा को फायदा: महबूबा

श्रीनगर, 19 जनवरी (वार्ता) जम्मू -कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने वर्ष 2019 में बालाकोट हमलों के बारे में रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी और बार्क के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पार्थो दासगुप्ता के बीच लीक हुई बातचीत पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और अति महत्व के मुद्दों को कम तर आंक कर टीआरपी तमाशे में बदल दिया गया है और गलत बयानबाजी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचा है।

सुश्री महबूबा ने कहा कि जिस किसी ने भी वर्ष 2019 में बालाकोट हमलों की समय-समय पर आलोचना की उसे राष्ट्र विरोधी करार दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा “आज हम इस बात पर अडिग हैं कि चुनावों में यह किसी एक पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया था और इसे पुलवामा हमले के शहीदों का बदला लेने के लिए नहीं किया गया था।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “जब जुलाई 2019 में केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान के संभावित आतंकवादी हमले का हवाला देते हुए कश्मीर में लाखों सैनिकों की तैनाती की और पर्यटकों को यहां से निकाला गया। यह सब दुनिया के सामने झूठ बोला गया।” उन्होंने कहा कि इस सच्चाई को केवल भाजपा के पालतू एंकर ने ही साझा किया।

उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और अति महत्व के मुद्दों को कम तर आंक कर टीआरपी तमाशे और निरर्थक बयानबाजी कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचा है। लोगों को झूठे समाचारों के जरिए विश्वास में लिया जाता है, देश के भीतर और बाहर दुश्मनों होने की बातें कही जाती हैं। देश जानना चाहता है कि इसके लिए और कौन कितनी कीमत अदा करेगा।”

उप्रेती जितेन्द्र

वार्ता

More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह ने किया नामांकन

जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह ने किया नामांकन

25 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पार्टी के उम्मीदवार और शिया नेता आगा रुहुल्लाह ने गुरुवार को श्रीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

see more..
image