Friday, Apr 26 2024 | Time 16:36 Hrs(IST)
image
राज्य


ट्रेनों में सांप दिखाकर यात्रियों को लूटने वाले 13 गिरफ्तार

ट्रेनों में सांप दिखाकर यात्रियों को लूटने वाले 13 गिरफ्तार

इलाहाबाद,21 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के छिंवकी-नैनी लिंक से मानिकपुर की ओर जाने वाली गाडियों में यात्रियों को सांप से डराकर पैसा वसूलने वाले गिरोह के 13 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नैनी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को अभियान चलाकर छिंवकी-नैनी लिंक से मानिकपुर की ओर जाने वाली गाडियों की सघन तलाशी ली। पैसेंजर गाड़ियों में यात्रियों को सांप से डराकर पैसा वसूलने वाले गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पिटारियाें में बंद कई सांप भी बरामद किये जिन्हें दिखकर यात्रियों से पैसे ऐंठते थे।

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई दिनों से मिल रही थी। कई बार गाड़ियों में तलाशी ली गयी लेकिन यह पहले ही उतर कर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार सभी आरोपी लोहगरा और शंकरगढ़ के रहने वाले बताये गये हैं।

उन्होंने बताया कि गुरूवार को जसरा स्टेशन से चलती ट्रेन से तीन यात्रियों का मोबाइल लूटकर इसी गिरोह के सदस्य भागे थे। इन लोगों के नाम भी लूट के मामले में सामने आये हैं। इस सिलिसले में सतना जीआरपी में रिर्पोट दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 9/51 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

दिनेश तेज

वार्ता

image