Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:29 Hrs(IST)
image
खेल


ट्रीसा-गायत्री ओडिशा ओपन के फाइनल में

ट्रीसा-गायत्री ओडिशा ओपन के फाइनल में

कटक, 27 जनवरी (वार्ता) ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने शनिवार को बीडब्ल्यूएफ ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

ट्रीसा और गायत्री ने अरुल बाला और नीला वल्लुवन को सीधे गेमों में 21-9, 21-6 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। ट्रीसा और गायत्री की जोड़ी अब फाइनल में संयोगिता घोरपड़े और श्रुति मिश्रा से भिड़ेगी, जो श्रीवेद्या गुरजादा और इशिका जायसवाल को 10-21, 21-18, 21-17 से मात देकर फाइनल में पहुंची हैं।

इस बीच टूर्नामेंट की फेवरेट और हाई रैंक खिलाड़ी अश्मिता चालिहा का अभियान सेमीफाइनल में स्मित तोशनीवाल से तीन गेमों के कड़े संघर्ष में 19-21, 21-10, 17-21 से हारने के बाद समाप्त हो गया। तोशनीवाल का फाइनल में उन्नति हुड्डा से सामना होगा, जो इनफॉर्म स्टार युवा खिलाड़ी मालविका बंसोड़ को कांटे की टक्कर में 24-22 24-22 से हरा कर फाइनल में पहुंची हैं।

पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल में किरण जॉर्ज ने अंसल यादव पर 19-21, 21-12, 21-14 से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में प्रियांशु राजावत ने कौशल धर्ममेर को 21-17, 21-14 से हराया। खिताबी मैच में अब जॉर्ज और राजावत आमने-सामने होंगे। पुरुष युगल में रविकृष्ण पीएस और शंकर प्रसाद की जोड़ी ने वसंत कुमार और आशिथ सूर्या को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में 21-12, 18-21, 21-18 से शिकस्त दी। भारतीय जोड़ी का फाइनल में नूर मोहम्मद अजरीन और लिम खिम वाह की मलेशियाई जोड़ी से सामना होगा।

इसके अलावा ट्रीसा जॉली एमआर अर्जुन के साथ महज 20 मिनट तक चले सेमीफाइनल मैच में बालकेशरी यादव और श्वेतापर्णा पदना को 21-9, 21-9 से शिकस्त देकर मिश्रित युगल के फाइनल में भी पहुंची हैं। मौर्य काथिरावन और कुहान बालश्री की एक अन्य मिश्रित जोड़ी को हालांकि सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका के सचिन डायस और थिलिनी हेंडाहेवा से 21-8, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा।

दिनेश

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image