Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:14 Hrs(IST)
image
खेल


टेस्ट में भी ओपनिंग कर सकते हैं रोहित : गांगुली

टेस्ट में भी ओपनिंग कर सकते हैं रोहित : गांगुली

एंटीगा, 22 अगस्त (वार्ता) भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने टीम के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि वह वनडे और ट्वंटी-20 मैचों के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं।

गांगुली ने उम्मीद जतायी कि रोहित टेस्ट में ओपनिंग के लिए उतरें और टेस्ट प्रारुप के उपकप्तान अजिंक्या रहाणे मध्यक्रम में उतकर भारतीय पारी को संभालें। उन्होंने कहा, “मेरे ख्याल से रोहित विश्वकप के अपने बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए ओपनिंग के लिए उतरें और रहाणे मध्यक्रम में अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन करें।”

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज एंटीगा में खेलना है। डोपिंग टेस्ट में फेल होने के बाद प्रतिबंध झेल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के अनुपस्थिति में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी परेशानी का सबब बन सकती है। हालांकि टीम पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल से पारी की शुरुआत करा सकती है।

पिछले महीने संपन्न हुए आईसीसी विश्वकप में पांच शतक जड़ने वाले रोहित एकदिवसीय और ट्वंटी-20 प्रारुप में भारत की पारी की शुरुआत करते हैं लेकिन अबतक वह टेस्ट टीम में स्थायी रुप से जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका दौरे में उन्होंने उम्मीद के विपरीत प्रदर्शन करते हुए चार पारियों में महज 78 रन बनाए थे।

गांगुली ने कहा, “यह देखना होगा कि टीम में रोहित और रहाणे में किसे जगह मिलती है। रोहित ने विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह अंदर-बाहर होते रहे।”

भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर का चयन भी कठिन होगा। टीम के पास विकेटकीपर के रुप में युवा रिषभ पंत और अनुभवी रिद्धिमान साहा शामिल हैं। पूर्व कप्तान ने इस बारे में कहा, “ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पंत को साहा की जगह टीम में शामिल करना चाहिए।”

शोभित, राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image