Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:54 Hrs(IST)
image
खेल


डेनली के खराब प्रदर्शन पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन

डेनली के खराब प्रदर्शन पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन

साउथम्पटन, 12 जुलाई (वार्ता) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन बल्लेबाज जो डेनली के पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खराब प्रदर्शन से नाखुश नजर आए और उनका मानना है कि डेनली के लिए दूसरे टेस्ट में अपनी जगह बचाना काफी मुश्किल काम होगा।

वान ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नियमित कप्तान जो रूट जब टीम में वापसी करेंगे तो उन्हें जो डेनली की जगह लेनी चाहिए और जैक क्रॉउली को टीम में बरकरार रखना चाहिए। रूट अपनी दूसरी संतान के जन्म के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे थे और उनकी मैनचेस्टर में होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी तय है। वह डेनली या क्रॉउली में से किसी एक की जगह लेंगे।

इंग्लैंड के लिये 51 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले वॉन ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, “यह कोई चर्चा का विषय ही नहीं है। आप बहस कर सकते कि डेनली बहुत भाग्यशाली थे जो 15 टेस्ट मैच खेले। यहां बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने केवल आठ टेस्ट मैच खेलकर सैकड़ा जड़ दिया।”

वॉन ने कहा, “उसने मौका गंवाया है और टीम प्रबंधन को क्रॉउली का साथ देना होगा। मैं डेनली को लेकर निराश हूं वह उतना बेहतर नहीं है। इंग्लैंड को डेनली पर निर्णय लेना है और क्रॉउली को टीम में जगह मिलनी चाहिए।”

गौरतलब है कि तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले डेनली पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे और पहली पारी में 18 और दूसरी में 29 रन बना पाए। वह आठ पारियों में 40 रन के आंकड़े को पार करने में विफल रहे हैं। डेनली ने अबतक 15 टेस्ट में 29.53 के औसत से रन बनाए हैं। वहीं 22 वर्षीय क्रॉउली ने शनिवार को एजिस बॉल में दूसरी पारी में अपने पांचवें टेस्ट में दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 76 रन की पारी खेली।

क्रॉउली ने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मेरे लिये इस पर कुछ भी कहना ऊचित नहीं है और मेरा काम केवल रन बनाना है और मैं वही करता रहूंगा। यह टीम प्रबंधन के हाथ में है कि वह किसे जगह देते हैं।”

शुभम राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image