Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:49 Hrs(IST)
image
राज्य


तीन तलाक पर अध्यादेश धार्मिक आजादी का हनन : दारूल उलूम

तीन तलाक पर अध्यादेश धार्मिक आजादी का हनन : दारूल उलूम

देवबंद सहारनपुर, 20 सितम्बर (वार्ता) विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम देवबंद ने तीन तलाक पर

रोक लगाने संबंधी अध्यादेश को मुस्लिमों की धार्मिक स्वतंत्रता का सरासर उल्लंघन करार दिया है ।

संस्था के चांसलर मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने गुरूवार को बयान जारी कर कहा कि भारतीय संविधान में हर समुदाय को स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार दिया गया है लेकिन मोदी सरकार ने शरीयत के कानून में दखल दिया है। यह चिंता का विषय है जिसे हरगिज स्वीकार नहीं किया जा सकता ।

इस बीच सहारनपुर की तीन तलाक पीड़ित और उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने वाली अतिया शाबरी ने कहा कि इस अध्यादेश से मुस्लिम महिलाओं को उत्पीड़न से निजात मिलेगी और गर्व के साथ जीने का अवसर मिलेगा। न्यायालय की अधिवक्ता फरहा फैज ने कहा मोदी सरकार ने बहुत हिम्मत दिखाई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा को देख कर उसका निदान कराया है।

प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता कुदसिया अंजुम ने कहा कि अध्यादेश में इस बात की व्यवस्था नहीं की गई हैं कि तीन तलाक देने वाले पति के जेल जाने के बाद उसके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image