Friday, Apr 26 2024 | Time 15:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दरगाह परिसर में स्थित जन्नती दरवाजा खिमत के बाद बंद

अजमेर (वार्ता) ईदुलफितर के मौके पर राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर में अवस्थित खोला गया जन्नती दरवाजा दोपहर की खिदमत के बाद बंद कर दिया गया।
800 साल के इतिहास में यह पहला मौका रहा कि लाकडाऊन नियमों की पालना में जन्नती दरवाजे पर अकीदमंद नहीं पहुंच सके। सभी धार्मिक रस्में चन्द पासधारक खादिमों ने पूरी की। ईद पर आज सुबह 4.30 बजे परम्परागत तरीके से दरवाजा खोला गया था।
स्मरण रहे अब जन्नती दरवाजा अगले पांच दिन बाद एकबार फिर खुलेगा जब ख्वाजा साहब के गुरु ख्वाजा उस्मान हारूनी का उर्स का आगाज होगा।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image