Friday, Apr 26 2024 | Time 10:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू की

नीतीश ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू की

पटना 19 जुलाई (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर बिहार में इस वर्ष बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों के बैंक खाते में अनुग्रह राशि के सीधे भुगतान की प्रक्रिया की आज शुरुआत की।

श्री कुमार ने अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में आज पहले चरण में राज्य के बाढ़ग्रस्त जिले के तीन लाख दो हजार 329 सत्यापित परिवारों के खाते में प्रति परिवार छह हजार रुपये की दर से सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के जरिए 181 करोड़ 39 लाख 74 हजार रुपये की सहायता राशि का भुगतान किया। यह सहायता राशि लाभार्थियों को अंतरण के 48 घंटे के अंदर प्राप्त हो जाएगी।

बाढ़ सहायता राशि पहले चरण में अररिया के 42 हजार 441, दरभंगा के 67 हजार 28, किशनगंज के 3724, मधुबनी के 35 हजार 222, मुजफ्फरपुर के 6855, पूर्वी चंपारण के 31 हजार 190, पूर्णिया के 20 हजार 738, सहरसा के चार हजार 967, शिवहर के 8861, सीतामढ़ी के 77 हजार 457, सुपौल के 3846 बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में जमा करा दी गई है।

शिवा सूरज

जारी (वार्ता)

image