Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:31 Hrs(IST)
image
राज्य


नॉन घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने चिंतामणी चंद्राकर के ठिकानों पर मारा छापा

नॉन घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने चिंतामणी चंद्राकर के ठिकानों पर मारा छापा

रायपुर, 19 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (नॉन) घोटाला मामले में आज राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने नॉन के तात्कालीन प्रबंधक रहे चिंतामणि चंद्राकर के दुर्ग, कांकेर और बंगलुरू स्थित ठिकानों पर छापे मारे।

ईओडब्ल्यू सूत्रों के अनुसार टीम ने आज सुबह से चिंतामणी चंद्राकर के ठिकानों पर छापा मारा। इस कार्यवाही के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने चिंतामणी चंद्राकर के घर और कार्यालय दोनों स्थानों पर छापा मारते हुए वहां से कुछ दस्तावेज हासिल किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। संभावना जतायी जा रही है कि इन दस्तावेजों के आधार पर चंद्राकर के करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हो सकता है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने दस्तावेजों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

इस घोटाले में ईओडब्ल्यू ने 2015 में भी छापा मारा था। उस समय चिंतामणि चंद्राकर रायपुर में पदस्थ थे। नई सरकार बनने के बाद उनका तबादला कांकेर जिले में किया गया। वे वहां जिला प्रबंधक के पद पर थे। नॉन डायरी में चिंतामणि का नाम भी सामने आया था।

लक्ष्मण गरिमा

वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image