Friday, Apr 26 2024 | Time 20:13 Hrs(IST)
image
खेल


नेशनल कार्टिंग में चेन्नई के निर्मल की बढ़त बरकरार

नेशनल कार्टिंग में चेन्नई के निर्मल की बढ़त बरकरार

बेंगलुरू, 16 जून (वार्ता) चेन्नई के निर्मल उमाशंकर ने रविवार को मेको कार्टोपिया में एक और शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां आयोजित जेके टायर-एफएमएससीआई नेशनल कार्टिंग चैम्पियनशिप के एक्स-30 क्लास में अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है।

जेकेएनआरसी के यूरो जेके कटेगरी के मशहूर चालक निर्मल को सीनियर कटेगरी में कोई चुनौती देने वाला नहीं था। दिन में आयोजित सभी चार रेसों में वह अव्वल रहे और अपने खाते में 40 अंक डाले। वह दो राउंड के बाद कुल 76 अंक लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं।

दिल्ली के देबारुन बनर्जी ने चार में दो रेसों में दूसरा स्थान हासिल किया लेकिन अगले दो रेसों में वह क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। वह दो राउंड के बाद 49 अंक जुटा सके हैं। सीनियर कटेगरी में चालकों की सूची में वह दूसरे स्थान पर हैं।

आगरा के शाहान अली मोहसीन ने लीडरबोर्ड पर सातवें स्थान से शुरूआत की और कुल 22 अंक अपनी झोली में डाले। वह तीन तीन रेसों में तीसरे स्थान पर रहे। उनके खाते में 32 अंक हैं और वह चालकों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

जूनियर कटेगरी में बेंगलोर के रुहान आल्वा ने बाजी मारी। चार में से तीन रेस में पहले स्थान पर आने के साथ रुहान ने कुल 34 अंक अपनी झोली में डाले और कुल 57 अंकों के साथ चालकों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं।

रुहान के ही शहर के अर्जुन नायर ने एक रेस जीती और दो में दूसरे स्थान स्थान पर रहे। अर्जुन के खाते में 27 अंक आए और वह 51 अंकों के साथ चालकों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

सीनियर कटेगरी की तरह जूनियर कटेगरी में भी शाहान अली ने 38 अंकों के साथ तीसरा स्थान बना रखा है। वह दो रेसों में दूसरे और दो में तीसरे स्थान पर रहे। हालांकि राउंड-1 के लीडर मिहिर सुमन अल्वालाकी के लिए यह दिन अच्छा नहीं रहा और वह 23 अंक लेकर चालकों की सूची में चौथे स्थान पर चल रहे हैं।

कैडेट कटेगरी में बैंगलोर के ही इशान महेश ने परफेक्ट 40 अंक जुटाए और कुल 77 अंकों के साथ पहले स्थान पर चल रहे हैं। युवा श्रीया लोहिया (पुणे) के खाते में कुल 52 अंक हैं और वह इशान को अधिक चुनौती नहीं दे सके। तीसरे स्थान पर साई शिवा माकेश शंकर हैं, जिनके खाते में कुल 45 अंक हैं। कैडेट कटेगरी में सबसे युवा चालक पुणे के अराफात शेख ने भी अपना हुनर दिखाते हुए कुल 12 अंक बटोरे।

 

More News
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

26 Apr 2024 | 7:45 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

26 Apr 2024 | 4:00 PM

ब्रा‍ज़िलिया 26 अप्रैल (वार्ता) ब्राजील की महिला खिलाड़ी मार्टा विएरा डी सिल्वा ने कहा कि वह इस वर्ष के आखिर में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगी।

see more..
image