Friday, Apr 26 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
भारत


नई दिशा-स्माइल फॉर जुवेनाइल का उद्घाटन

नई दिशा-स्माइल फॉर जुवेनाइल का उद्घाटन

नयी दिल्ली, 02 फरवरी (वार्ता) नई दिशा -स्माइल फॉर जुवेनाइल की नई पहल का इंडियन ऑयल के चेयरमैन एस एम वैद्य ने बुधवार को दिल्ली के किंग्सवे कैंप स्थित आधारशिला ऑब्जर्वेशन होम-2 में विशेष आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस पहल के तहत इंडियन ऑयल ने इस केंद्र पर छह खेलों में विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग की सुविधा के साथ-साथ खेल सुविधाएं प्रदान की हैं।

इंडियन ऑयल के सामाजिक प्रयास नई दिशा के बारे में श्री वैद्य ने कहा, “भारत की ऊर्जा के रूप में, हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और भावी पीढ़ी तक पहुंचना हमारी प्रमुख सामाजिक प्राथमिकताओं में

से एक है। हम मिशन को आगे बढ़ाने और खेलों के माध्यम से युवाओं के बीच मुस्कान फैलाने के लिए कृतसंकल्प हैं। मैं इस आउटरीच को मजबूत करने के लिए अधिकारियों के विचारों और सुझावों का स्वागत करता हूं। उन्होंने सकारात्मक ऊर्जा पैदा करने में खेलों के योगदान के बारे में भी बात की और बताया कि खेल प्रशिक्षण लोगों को स्वस्थ बनाने के

साथ-साथ उनकी ऊर्जा को ठीक से चैनलाइज करके विचार प्रक्रिया और लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। श्री वैद्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंडियनऑयल की ओर से हर संभव मदद और सहायता का भी आश्वासन दिया।

आधारशिला ऑब्जर्वेशन होम के बारे में अपने विचार रखते हुये महिला एवं बाल विकास विभाग, दिल्ली के सचिव गरिमा गुप्ता ने कहा कि केंद्र कई बच्चों का घर है और इसे बेहतर बनाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। उन्होंने इस विशेष और विचारशील पहल के लिए इंडियन ऑयल को धन्यवाद देते हुये कहा कि व्यक्ति को अपने आसपास के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपनी सभी क्षमताओं का उपयोग करना चाहिए और दूसरों के जीवन को सुंदर बनाने में भी योगदान देना चाहिए।

इंडियन ऑयल ने किशोरों को खेल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ऑब्जर्वेशन होम में खो-खो, शतरंज, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कैरम और बास्केटबॉल के लिए पेशेवर कोच तैनात किए हैं। नियमित प्रशिक्षण और कोचिंग से यहां के किशोरों के खेल में सुधार होगा और ये किशोर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रशंसा और प्रसिद्धि अर्जित कर सकेंगे।

इस अवसर पर सुश्री गरिमा गुप्ता, आईएएस, सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग (डीडब्ल्यूसीडी), दिल्ली; श्री कृष्ण कुमार, आईएएस, निदेशक, डीडब्ल्यूसीडी; श्री श्याम बोहरा, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, दिल्ली राज्य कार्यालय और इंडियनऑयल तथा डीडब्ल्यूसीडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मनोज.श्रवण .

वार्ता

More News
त्रिपुरा में तीन बजे तक करीब 69 प्रतिशत मतदान, महाराष्ट्र में मतदान सबसे कम

त्रिपुरा में तीन बजे तक करीब 69 प्रतिशत मतदान, महाराष्ट्र में मतदान सबसे कम

26 Apr 2024 | 5:22 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को त्रिपुरा में मतदान की गति सबसे तेज थी और अपराह्न तीन बजे तक वहां 68.92 प्रतिशत मतदाता वहां वोट डाल चुके थे।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

26 Apr 2024 | 4:25 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा......

see more..
image