Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:20 Hrs(IST)
image
खेल


नडाल जीते, प्लिसकोवा का करना पड़ा संघर्ष, मेदवेदेव बाहर

नडाल जीते, प्लिसकोवा का करना पड़ा संघर्ष, मेदवेदेव बाहर

पेरिस, 29 सितंबर (वार्ता) गत विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए बेलारुस के इगोर गेरासिमोव को सोमवार को पहले राउंड में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे जगह बना ली जबकि चौथी सीड रुस के डेनियल मेदवेदेव को एक बड़े उलटफेर में हंगरी के मार्टन फुक्सोविक्स के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। महिला वर्ग में दूसरी सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को जीत हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ गया।

नडाल ने गेरासिमोव को लगातार सेटों में 6-4, 6-4, 6-2 से हराया और रिकॉर्ड 13वें रोलां गैरो खिताब जीतने के लिए अपने अभियान की दमदार शुरुआत की। स्पेन के खिलाड़ी की क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लेम में यह 94वीं जीत है और अगर वह टूर्नामेंट का खिताब जीतने में कामयाब रहते हैं तो यह उनका 20वां ग्रैंड स्लेम खिताब होगा और वह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के सर्वाधिक ग्रैंड स्लेम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। नडाल का दूसरे दौर में 236वीं रैंकिंग के खिलाड़ी अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड से मुकाबला होगा।

विश्व के नंबर दो खिलाड़ी नडाल कोरोना महामारी के चलते वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में नहीं खेले थे जबकि फ्रेंच ओपन से पहले उन्हें इटालियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन से सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा था जहां वह नौ बार चैंपियन रहे थे। श्वार्ट्जमैन भी आसान जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी और 2017 की सेमीफाइनलिस्ट प्लिसकोवा ने मिस्त्र की क्वालीफायर मायर शेरिफ को दो घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7(9), 6-2, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी। पूर्व चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने तीन घंटे तक चले मुकाबले में स्लोवानिया की तमारा जिदान्सेक को 7-5, 4-6, 8-6 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

महिला वर्ग के एक उलटफेर में पूर्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क की 17 साल की क्लारा टौसन ने 21वीं सीड अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी को दो घंटे 45 मिनट में 6-4, 3-6, 9-7 से हरा दिया। टौसन ने इस तरह जीत के साथ ग्रैंड स्लेम में अपना पदार्पण किया। टौसन ने मैच में 48 विनर्स लगाए जबकि ब्रॉडी ने 39 विनर्स लगाए।

पुरुष वर्ग में बड़ा उलटफेर करते हुए फुक्सोविक्स ने मेदवेदेव को 6-4, 7-6 (3), 2-6, 6-1 से हराया। 2019 यूएस ओपन के उपविजेता मेदवेदेव लगातार चौथी बार फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हुए हैं।

इटली के क्वालीफायर लोरेंजो गिउसतिनो ने फ़्रांस के कोरेनटीन मोतेत को छह घंटे से भी अधिक समय तक चले मैराथन मुकाबले में 0-6, 7-6 (7), 7-6 (3), 2-6, 18-16 से हराया। यह मैच रोला गैरों के इतिहास के सबसे लंबे मैच की बराबरी के करीब पहुंच गया था। इस मुकाबले का निर्णायक सेट ही करीब तीन घंटे अधिक समय तक चला।

राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image