Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:42 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नवादा में वज्रपात की घटना में आठ बच्चे समेत नौ की मौत, आठ घायल

नवादा 19 जुलाई (वार्ता) बिहार के नवादा जिले में वज्रपात की घटना में आज आठ बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो गयी तथा आठ बच्चे घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया जिले के काशीचक थाना क्षेत्र धानपुर मुसहरी गांव के बच्चे खेल रहे थे तभी बारिश होने लगी। बचाव के लिए बच्चे पेड़ के नीचे छिप गए तभी वज्रपात की घटना हुई। इस घटना में आठ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 08 अन्य बच्चे झुलस कर घायल हो गए
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान नीतीश मांझी, रमेश मांझी, छोटू मांझी, गणेश मांझी, छोटू मांझी, मुन्नी लाल मांझी, मोनू, प्रवेश कुमार के रूप में की गयी है जबकि घायलो में गणेश मांझी, कुंदन मांझी, नंदन कुमार, राकेश मांझी, मसुरिया मांझी, नंद मांझी, अंकित मांझी और कुम्हरा मांझी शामिल है। घायलों को काशीचक के बौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य घटना में काशीचक प्रखंड के बोझमा गांव में मवेशी चराने के दौरान वज्रपात की घटना में विष्णुदेव मांझी (60) की झुलसकर मौत हो गई।
सं प्रेम
वार्ता
image