Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पाकिस्तानी किशोर को संप्रेषण गृह में भेजा

श्रीगंगानगर, 20 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में पिछले सप्ताह भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुस आये पाकिस्तानी किशोर को आज संप्रेषण गृह भेज दिया गया।
नई मंडी घड़साना के थाना प्रभारी विजेंद्र सीला ने पाकिस्तानी किशोर फरहान खान (15) पुत्र नूरखान को दोपहर बाद श्रीगंगानगर में किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसीपल के समक्ष पेश किया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रिंसीपल ने फरहान खान को किशोर संप्रेषण गृह में रखने के आदेश दिए। श्री गंगानगर में पदमपुर मार्ग पर कुंज विहार कॉलोनी में स्थित संप्रेषण गृह में फरहान खान को पहुंचा दिया गया।
पाकिस्तान में बहावलनगर जिले में बख्शयार खान थाना अंतर्गत चक 96 फतेह चिश्तिया मंडी निवासी फरहान खान गत 13 नवंबर की रात करीब 11 बजे घड़साना सेक्टर में चक 22-एमडी के समीप सीमा सुरक्षा बल की सूरमा पोस्ट के पास भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते पकड़ा गया था। उसके पास सिम कार्ड युक्त एक मोबाइल फोन मिला है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां मोबाइल फोन में फीड नंबर, उसकी कॉल डिटेल तथा सिम कार्ड की गहनता से जांच कर रही हैं। खुफिया एजेंसियों के संयुक्त केंद्र में फरहान खान से कड़ी पूछताछ की गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घडसाना सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल की बटालियन के एक कंपनी कमांडर राजेशसिंह की रिपोर्ट पर फरहान खान के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सेठी सुनील
वार्ता
image