Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पांच जिलों में गुरुनानक जयंती पार्क विकसित किये जाना प्रस्तावित

जयपुर, 20 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण करने सहित पांच जिलों में ‘गुरुनानक जयंती पार्क’ विकसित किये जायेंगे।
मुख्यमंती अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में वर्ष 2020-12 का अनुमानित बजट प्रस्ताव पेश करते हुए बताया कि गुरुनानकदेवजी की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, कोटा, अलवर एवं बूंदी में गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से एक उद्यान को गुरुनानक जयंती पार्क के रूप में किये जाने का प्रस्ताव है। इसी तरह वनों में इमारती लकड़ी, बांस एवं लघु वन उपज के उत्पादन में वृद्धि के लिये ‘राजस्थान राज्य वन विकास निगम’ गठित किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिये राज्य के प्रत्येक जिले की ‘जिला पर्यावरण योजना’ एवं राज्य के लिये ‘राज्य पर्यावरण योजना’ बनाये जाने का प्रस्ताव है। खेजड़ली में पर्यावरण संरक्षण के लिये बलिदान करने वाली अमृता देवी को समर्पित शहीद स्मारक का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।
सुनील
वार्ता
image