Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:20 Hrs(IST)
image
राज्य


पायलट कार्तिक की मौत की उच्च स्तरीय जांच हो: कार्तिक

शिमला, 19 सितम्बर(वार्ता) हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के मंडी जिले के युवा पायलट कार्तिक की गत शनिवार को कोलकाता में हुई रहस्यमयी मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
श्री सुक्खू ने राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर इस घटना की जांच का मामला उठाएं। उन्होंने कहा कि कार्तिक राज्य का एक होनहार पायलट था और उसकी मौत का राज खुलना जरूरी है। इसलिए केंद्र सरकार पूरे मामले की उचित जांच कराए ताकि सच सामने आ सके।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कार्तिक की गत शनिवार को कोलकाता में मौत हुई थी। वह मंडी जिले की लड़भडोल तहसील के लाहला गांव का रहने वाला था। अभी तक उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कार्तिक ठाकुर अभ्यास के लिए कोलकाता के खड़गपुर के समीप कोलाई कांडा आये थे और इस दौरान उसके साथ कोई घटना घटी जिसके चलते उसकी मौत हो गई। वह तीन साल पहले ही सीडीएस की परीक्षा पास कर पायलट बने थे और हैदराबाद में तैनात थे।
रमेश1850
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image