Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रकृति का अनूठा रोमांच जंगल की सेर कार्यक्रम 13 अगस्त से

उदयपुर, 09 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में वन विभाग एक बार फिर कोरोना काल के बाद प्रकृति प्रेमियों के लिए आगामी 13 अगस्त से जंगल की सैर कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
पर्यावरण प्रेमी कांतिलाल पूनमिया के नेतृत्व में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत 13 अगस्त से होगी जिसमें इस माह के अवकाश के दिनों में प्रकृति प्रेमियों को विभिन्न प्राकृतिक एवं सुरम्य स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।
श्री पूनमिया ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 अगस्त को कुंभलगढ़ अभ्यारण्य एवं परशुराम महादेव, 14 अगस्त को भीलबेरी झरना एवं कुंभलगढ़ अभ्यारण्य, 15 अगस्त को फुलवारी की नाल, 19 अगस्त को सीतामाता अभयारण्य एव जाखम बांध, 27 को कुभलगढ़ अभयारण्य एवं रणकपुर जैन तीर्थ तथा 28 अगस्त को बस्सी अभयारण्य का सशुल्क भ्रमण करवाया जाएगा।
रामसिंह
वार्ता
image