Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:14 Hrs(IST)
image
खेल


प्रतिबन्ध के बाद पृथ्वी की विस्फोटक वापसी

प्रतिबन्ध के बाद पृथ्वी की विस्फोटक वापसी

मुंबई, 17 नवंबर (वार्ता) डोपिंग प्रतिबन्ध के बाद वापसी कर रहे युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (63 रन) और आदित्य तारे (82 रन) की अर्धशतकीय पारियों से मुंबई ने मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप डी मुकाबले में रविवार को असम के खिलाफ 83 रन की जीत दर्ज कर ली। यह मुंबई की सात मैचों में छठी जीत है जिसके बाद वह ग्रुप में सर्वाधिक 24 अंक के साथ शीर्ष पर रहकर सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर गया।

असम ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले मुंबई को बल्लेबाजी का मौका दिया जिसने घरेलू वानखेड़े मैदान पर खेले गये मैच में घरेलू परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। असम की टीम बड़े लक्ष्य के सामने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 123 रन ही बना सकी। असम की पारी में रियान पराग ने 38 रन का योगदान दिया। मुंबई की ओर से धवल कुलकर्णी, शिवम दुबे तथा शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट लिये।

मुंबई की जीत में ओपनरों पृथ्वी और आदित्य की अहम भूमिका रही जिन्होंने पहले विकेट के लिये 138 रन की शतकीय साझेदारी की। डोपिंग के कारण आठ महीने का बैन झेलने के बाद स्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी कर रहे पृथ्वी ने अपने पहले ही मैच में 39 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाये। उन्होंने मैच के बाद कहा,“ मेरा पूरा ध्यान अब रन बनाने पर है ताकि भारतीय क्रिकेट में वापसी का रास्ता फिर से प्रशस्त हो। मैं अब अपने बल्ले को बोलने देना चाहता हूं।”

अन्य ओपनिंग बल्लेबाज़ आदित्य ने 48 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के से 82 रन की पारी खेली। सिद्धेश लाड ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। असम की ओर से रियान पराग ने 30 रन पर मुंबई के सर्वाधिक तीन विकेट निकाले।

प्रीति राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image