Friday, Apr 26 2024 | Time 16:14 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत महिला खातों से पैसा निकाने की सारणी निर्धारित

लखनऊ, 02 अप्रैल (वार्ता)‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ की महिला खाता धारक ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ में घोषित की गई धनराशि को सम्बन्धित बैंक शाखा/बैंक मित्र प्वाइंट/एटीएम से सुगमतापूर्वक निकाल सकें,इसके लिए सारणी निर्धारित की गई है।
अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा यह सारणी निर्धारित की गई है। प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को सम्बोधित भेजे पत्र में सारणी का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिए लागू लाॅकडाउन के दौरान सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन सुनिश्चित कराने तथा खाता धारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे निर्धारित किया गया है।
‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ की महिला खाता धारक, जिनके बैंक खाते की संख्या के अंत में ‘0’ या ‘1’ है, उनके द्वारा 03 अप्रैल, को अपने खाते से सहायता राशि निकाली जा सकती है। ऐसी खाता धारक, जिनके खाते की संख्या के अंत में ‘2’ या ‘3’ है, उनके द्वारा 04 अप्रैल को धनराशि निकाली जा सकती है। इसी प्रकार जिनके खाता संख्या के अंत में ‘4’ या ‘5’ है, उनके द्वारा 07 अप्रैल को तथा जिनके खाता संख्या के अंत में ‘6’ या ‘7’ है, उनके द्वारा 08 अप्रैल को धनराशि निकाली जा सकती है। जिनके खाता संख्या के अंत में ‘8’ या ‘9’ है, ऐसी महिला लाभार्थियों द्वारा 09 अप्रैल को धनराशि निकाली जा सकती है। नौ अप्रैल के बाद लाभार्थीगण किसी भी तिथि को बैंकिंग समय के दौरान सम्बन्धित बैंक शाखा अथवा बैंक मित्र प्वाइंट से धनराशि निकाल सकती हैं।
सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने पर बल देते हुए अपर मुख्य सचिव वित्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बैंक एवं एटीएम आदि पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात किया जाए। साथ ही, इस सारणी का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए।
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा घोषित ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ की महिला खाता धारकों के खातों में 03 माह तक 500 रुपए प्रतिमाह अंतरित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत महिलाओं के खाते, जिनकी खाता संख्या के अंत में अंक हो दिनांक, जिस पर खातों से सहायता राशि निकाली जा सकती है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
image