Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पर्यावरण संरक्षण को लेकर तीन दिवसीय सेमीनार 12 अगस्त से

अलवर 09 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में अलवर शहर के प्रमुख कॉलेज राजर्षी महाविद्यालय में आगामी 12 से 14 अगस्त तक पर्यावरण संरक्षण को लेकर तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जाएगा।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ हरि सिंह ने बताया कि सेमीनार का उद्घाटन सत्र 12 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे शहर के प्रताप ऑडिटोरियम में आरंभ होगा। इस सेमीनार में 21 देशों के लगभग 700 प्रतिनिधि संभागियों के रूप में अपनी भागीदारी देगें। सेमीनार ऑफलाईन के अलावा ऑनलाईन मोड में भी तीनों दिन जारी रहेगी।
यह सेमीनार पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन एवं सतत्‌ा विकास जैसे विषयों पर आयोजित की जाएगी। मुख्य वक्‍ताओं के रूप में 10 देशों के स्पीकर भाग ले रहे है, जिनमें कनाडा, यूएसए, चीन, मलेशिया, यूएई, तंजानिया, फिलीपीन्स, इथोपिया आदि देशों के विषय विशेषज्ञ भाग ले रहे है। आयोजनकर्ताओं को अब तक 500 शोध पत्र सारांश प्राप्त हो चुके है।
उन्होंने बताया कि सेमीनार के उद्घाटन सत्र में पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, शकुतंला रावत, हेमाराम चौधरी एवं उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव सम्मिलित होंगे।
सेमीनार में अन्य अतिथियों के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भवानी सिंह देथा एवं श्रीमती शुची त्यागी एवं जिला कलक्टर अलवर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सम्मिलित होंगे।
जैन रामसिंह
वार्ता
image