Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पर्यटन दिवस पर कोटा में शिवाजी पार्क का लोकार्पण

कोटा,25 जनवरी(वार्ता) पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान के कोटा को उभारने के प्रयासों के तहत नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने आज राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर छत्रपति शिवाजी उद्यान का लोकार्पण किया।
इससे शहर के डीसीएम ,कंसुआ सहित आसपास के करीब डेढ़ लाख लोगों को एक सुंदर उद्यान मिला है वहीं यह उद्यान आने वाले पयर्टकों के आकर्षण का भी केंद्र होगा।
नगर विकास न्यास ने उद्योग नगर थाने के पास दांयी मुख्य नहर एवं डी.सी. एम. रोड के मध्य स्थित रिक्त भूमि लगभग 4.50 हैक्टयर क्षेत्र में इस विशाल उद्यान का निर्माण किया गया है। मुख्य द्वार पर छत्रपति शिवाजी की गन मेटल से निर्मित भव्य मूर्ति स्थापित की गई है, जिसकी उंचाई 14 फीट है तथा सडक से पेडेस्टल सहित मूर्ति की उंचाई 26 फीट है।
पार्क में बाउण्ड्रीवॉल, भव्य प्रवेश द्वार पाथे- वे एम्पीथियेटर, कैफेटेरिया, चिल्ड्रन प्ले जोन, कलात्मक छतरियां लॉन, प्लान्टर, पार्किंग जोन, टॉयलेट ब्लॉक, डेकोरेटिव लाईट्स एवं इलेक्ट्रिक रूम, प्रशासनिक भवन आदि का निर्माण कार्य किया गया है।
हाडा रामसिंह
वार्ता
image