Saturday, Apr 27 2024 | Time 14:44 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम रेलवे ने किये सात जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

वडोदरा, 28 मार्च (वार्ता) पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से त्योहारी सीजन के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर सात जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित किये हैं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्‍या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 जून तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 27 जून तक बढ़ा दिया गया है।
ट्रेन संख्‍या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 27 जून तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 27 जून तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09456 भुज-गांधीनगर कैपिटल स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।
ट्रेन संख्‍या 09455 गांधीनगर कैपिटल-भुज स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09216 भावनगर-गांधीग्राम स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09215 गांधीग्राम-भावनगर स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून तक बढ़ा दिया गया है।
ट्रेन संख्‍या 09530 भावनगर-ढोला स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09529 ढोला-भावनगर स्पेशल जिसे पहले एक अप्रैल तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।
ट्रेन संख्‍या 09211 गांधीग्राम-बोटाड स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09212 बोटाद-गांधीग्राम स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09213 बोटाद-ध्रांगध्रा स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्‍या 09214 ध्रांगध्रा-बोटाद स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून तक बढ़ा दिया गया है।
ट्रेन संख्या 09207, 09208, 09415, 09416, 09456 एवं 09455 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग आज से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गयी है।
अनिल.श्रवण
वार्ता
image