Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कटटा सहित दो खाली कारतूस बरामद

अलवर 06 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र के गांव समूंची मे रविवार रात को एक लग्न टीका समारोह मे हुई हर्ष फायरिंग के मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त देशी कटटा और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं।
कठूमर सर्किल डीएसपी अशोक चौहान ने बताया कि हर्ष फायरिंग के मामले मे राजवीर सिंह राजपूत निवासी समूंची जिसके छोटे लडके जो कि फौज मे नौकरी करता है का लगन टीका दोसा जिले के मेंहदीपुर बालाजी के उदयपुरा गांव से आया था।
लग्न टीका समारोह चल रहा था उसी समय दूल्हे के बडे भाई संदीप ने फायरिंग कर दी जिससे समारोह मे आए एक बच्चे और महिला की मौके पर मौत हो गई थी तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उक्त मामले मे गांव के ही वासुदेव सिंह का देशी कटटा बताया जा रहा है।
मामले मे रात को ही एसपी अलवर तेजस्विनी गौतम एडिशनल एसपी सुरेश खींची खेड़ली थाने पहुंचे तथा जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। वहीं सोमवार को दोनों मृतकों का खेड़ली चिकित्सालय मे मैडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। इस दौरान खेड़ली अस्पताल मे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई तथा भारी पुलिस बल तैनात रहा
गौरतलब है कि मृतक 7 साल का सागर उर्फ धाकड़ सिंह उसके पिता का इकलौता बेटा था उसके कोई भाई बहन नहीं है दुसरी ओर मृतिका दिनेश के पति की चार साल पहले मौत हो चुकी है अब उसकी तीन छोटी छोटी लडकियां बेसहारा हो गई उक्त घटना को जिसने भी सुना वो सन्न रह गए।
डीएसपी अशोक चौहान ने बताया उक्त मामले में दोनो आरोपी वासुदेव जाति राजपूत उम्र 52 साल निवासी समूची एवं संदीप उम्र 25 साल जाति राजपूत निवासी समूची थाना खेड़ली को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा 12 बोर सहित घटना स्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय मे पेश किया जाएगा।
जैन रामसिंह
वार्ता
image