Friday, Apr 26 2024 | Time 23:31 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


बैंडिट क्वीन की वेब सीरीज बनाने की घोषणा

बैंडिट क्वीन की वेब सीरीज बनाने की घोषणा

कान्स, 19 मई (वार्ता) कान्स में ‘बैंडिट क्वीन’ फिल्म के प्रीमियर के 25 साल बीत जाने के बाद अब इसकी वेब सीरिज बनाने की घोषणा की गयी है।

72वें कान्स फिल्म महोत्सव के दौरान शनिवार को बॉबी बेदी ने फूलन देवी के जीवन पर आधारित वेब सीरीज बनाने की घोषणा की। बाॅबी बेदी ने ही 1994 में फूलन देवी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ बनायी थी।

सीरीज की शुरुआत फिल्म के समापन से होगी जब फूलन देवी ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिये थे। कान्स के फिल्म बाजार के भारतीय मंडप में बेदी ने यह घोषणा करते हुए कहा, “हम एक सीक्वल बनाना चाहते थे, लेकिन इंटरनेट उनके शेष जीवन की कहानी बताने का अच्छा माध्यम है।”

‘लायन’ और ‘ब्रिकलेन’ जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अभिनय करने वाली तनिष्ठा चटर्जी इस सीरीज में फूलन देवी का किरदार निभायेगी। ‘बैंडिट क्वीन’ फिल्म में फूलन देवी का किरदार सीमा बिस्वास ने निभाया था जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।

उन्होंने कहा, “मैंने ‘बैंडिट क्वीन’ को देखा जब मैं पोलैंड में थी।” सुश्री चटर्जी ने कहा,“मैं फिल्म देखने के बाद बेचैन हो गयी थी।”

सुश्री चटर्जी ने कहा कि ऑन लाइन का विस्तृत प्रारुप फूलन देवी के अनछुये पहलुओं को उजागर करने में हमारी मदद करेगा। उन्हेांने कहा कि इस वेबसीरीज का निर्माण इस वर्ष के आखिर तक शुरू हो जायेगा। भारतीय सेना के सिपाही के जीवन पर आधारित ‘पान सिंह तोमर’ फिल्म बनाने वाले तिग्मांशु धूलिया इस सीरीज का निर्देशन करेगी।

शेखर गुप्ता द्वारा निर्देशित ‘बैंडिट क्वीन’ की पटकथा लिखने वाले फारूक धोंडी श्रृंखला का लेखन करेंगे। ‘इंडियाज बैंडिट क्वीन: द स्टोरी ऑफ फूलन देवी’ के लेखिका माला सेन के साथ फिल्म की पटकथा लिखने वाले रंजीत कपूर संवाद वेबसीरीज के संवाद लिखेंगे। ‘बैंडिट क्वीन’ सुश्री सेन की किताब पर आधारित थी।

बेदी ने कहा, “यह एक स्थानीय कहानी थी फिर भी इसने विश्व सिनेमा में अपनी पहचान बनायी।”

राम.श्रवण

वार्ता

More News
शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

26 Apr 2024 | 11:18 AM

संगीतकार शंकर की पुण्यतिथि 26 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में सर्वाधिक कामयाब संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने अपने सुरों के जादू से श्रोताओं को कई दशकों तक मंत्रमुग्ध किया और उनकी जोड़ी एक मिसाल के रूप में ली जाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों के बीच अनबन हो गई थी।

see more..
दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

26 Apr 2024 | 11:14 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार दीपक तिजोरी की आने वाली फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म टिप्सी का निर्माण निर्माण राजू चड्ढा और दीपक तिजोरी ने किया है। 'टिप्सी' का निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है।

see more..
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

26 Apr 2024 | 11:11 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ,निर्माता करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्मकार करण जौहर से हाथ मिलाया है। यह एक जासूसी कॉमेडी होगी, जिसका निर्देशन आकाश कौशिक करेंगे।

see more..
अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

25 Apr 2024 | 3:12 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) मॉडल-अभिनेत्री अपूर्वा बिट और गायक यश वडाली का ऑडियो मैनू छड़के रिलीज हो गया है। गाना मैनू छड़के स्पूटीफाय सहित तमाम ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर आज रिलीज कर दिया गया है ,गाने का वीडियो भी जल्द ही रिलीज करने की योजना है।

see more..
image