Friday, Apr 26 2024 | Time 21:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बुलंदशहर में अवैध वूसली के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

बुलंदशहर, 19 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सादा वर्दी में अवैध वसूली करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है ।
श्री सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई मंडी पुलिस चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी ओमवीर सिंह और आरक्षी प्रदीप कुमार पर अपने थाना क्षेत्र की सीमा से बाहर जाकर मोहन कुटी पर होली के कुछ लोगों को डराने धमकाने और अवैध वसूली का आरोप है । उन्हाेंने बताया कि शिकायत की जांच पुलिस अधीक्षक नगर अतुल श्रीवास्तव से कराई गई , प्रथम दृष्टया शिकायत सही मिली।
उन्होंने बताया कि एसपी सिटी की रिपोर्ट के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच अब पुलिस अधीक्षक अपराध को सौंपी गई है। रिपोर्ट मिलने पर आरक्षण पुलिसकर्मियों के विरुद्ध स्टार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट भी दर्ज होगी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सं त्यागी
वार्ता
image