Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:27 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार दिवस से पहले पूरा राज्य हो ओडीएफ घोषित : सुशील

बिहार दिवस से पहले पूरा राज्य हो ओडीएफ घोषित : सुशील

पटना 19 नवंबर (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज आह्वान किया कि अगले वर्ष 22 मार्च बिहार दिवस से पूर्व पूरे राज्य को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जाये।

श्री मोदी ने यहां ‘विश्व शौचालय दिवस’ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि सोच बदलिए, शौचालय चलिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जहां बिहार के 22 प्रतिशत घरों में शौचालय था वहीं पिछले चार साल में 82.40 प्रतिशत घरों में 86 लाख से ज्यादा शौचालय बन चुके हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 11 जिले ओडीएफ घोषित किए जा चुके हैं। अगले वर्ष 02 अक्टूबर तक पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने आह्वान किया कि ‘बिहार दिवस’ 22 मार्च, 2019 से पूर्व पूरे बिहार को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जाये।

सूरज उमेश

जारी (वार्ता)

image