Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:04 Hrs(IST)
image
राज्य


बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद, छह गिरफ्तार

बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद, छह गिरफ्तार

पटना 19 सितंबर (वार्ता) बिहार के बेगूसराय, बक्सर, सीवान और जमुई जिले से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बेगूसराय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के मदुरापुर गांव से पुलिस ने आज तड़के 650 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर आये हुये हैं। इसी आधार पर मदुरापुर गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी। इस दौरान ट्रक पर लदी हरियाणा और दिल्ली निर्मित 650 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बक्सर से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कोरानसराय थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय के बंद पड़े भवन से पुलिस ने 80 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। सूचना के आधार पर राजकीय उच्च विद्यालय कोरानसराय के बंद भवन के एक कमरे की कल देर रात तलाशी ली गयी। इस दौरान कमरे में छुपाकर रखे गये 80 कार्टन से 3840 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। मामले की जांच की जा रही है।

प्रेम सूरज

जारी वार्ता

More News
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
मध्यप्रदेश में छह सीटों पर 58़ 26 प्रतिशत से अधिक मतदान

मध्यप्रदेश में छह सीटों पर 58़ 26 प्रतिशत से अधिक मतदान

26 Apr 2024 | 11:51 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय क्षेत्राें के 12,828 मतदान केंद्रों पर एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाताओं में से औसतन 58़ 26 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इसके साथ ही सभी 80 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निर्विघ्न संपन्न हुआ।

see more..
image