Friday, Apr 26 2024 | Time 23:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार विधानसभा से जातीय आधार पर जनगणना कराने का प्रस्ताव पारित

बिहार विधानसभा से जातीय आधार पर जनगणना कराने का प्रस्ताव पारित

पटना 27 फरवरी (वार्ता) बिहार विधानसभा ने आज सर्वसम्मति से 2021 में जातीय आधार पर जनगणना कराने का प्रस्ताव पारित किया।

विधानसभा में सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 25 फरवरी को राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) ,राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर दिये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद हुई चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 2021 की जनगणना जातीय आधार पर होनी चाहिए । पूर्व में भी इस संबंध में दोनों सदनों से सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित हुआ था । मुख्यमंत्री ने कहा था कि जनगणना कराने समय अब करीब आ गया है इसलिए एक बार फिर से सदन से इससे संबंधित प्रस्ताव पारित कराकर केन्द्र को भेजा जाना चाहिए ।

श्री चौधरी ने कहा कि उस दिन उन्होंने कहा था कि इसका प्रस्ताव उपयुक्त समय पर लाया जायेगा। इसलिए, आज वह सदन में प्रस्ताव रखते हैं कि प्रस्तावित जनगणना जातिगत आधार पर हो । इसके बाद सभी दलों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित कर दिया ।

शिवा सूरज

वार्ता

image