Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
image
राज्य


बड़वानी विधायक लापता के बैनर लगे, ढूंढ कर लाने वाले को ईनाम

बड़वानी, 25 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी के कांग्रेस विधायक रमेश पटेल के चुनाव जीतने के उपरांत कथित तौर पर बिजासन गांव नहीं जाने से खफा ग्रामीणों ने उन्हें लापता घोषित कर ढूंढ कर लाने के लिए ईनाम देने का बैनर लगा दिया है।
जनपद पंचायत बड़वानी के कांग्रेस समर्थित सदस्य मंशाराम मंडलोई ने बताया कि बड़वानी के विधायक रमेश पटेल ने बिजासन के विकास के लिए कुछ भी प्रयत्न नहीं किए और ना ही वे चुनाव जीतने के उपरांत यहां आये। एक अन्य ग्रामीण जितेंद्र कहर ने बताया कि डूब प्रभावित ग्राम बिजासन नहीं आने तथा विकास कार्य नहीं करने को लेकर ग्रामीणों में रमेश पटेल के लापता होने के बैनर लगा दिये हैं और उन्हें ढूंढ कर लाने वाले को ग्रामीण चंदा कर इनाम वितरित करेंगे। उन्होंने श्री पटेल की कांग्रेसी पुनः उम्मीदवारी का विरोध भी किया।
बड़वानी विधानसभा के पाटी विकासखंड के ग्राम बुदि में भी आज इसी तरह का घटनाक्रम देखा गया, जहां ग्रामीणों विशेषकर कांग्रेस जनों ने रमेश पटेल को पुनः टिकट दिए जाने की स्थिति में नोटा का उपयोग करने की चेतावनी दी। ग्रामीण विकास जमरे तथा गंगाराम ने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि रमेश पटेल की जगह पढ़ा-लिखा उम्मीदवार चाहिये अन्यथा वे नोटा का प्रयोग कर उन्हें हरा देंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बड़वानी जिले के राजपुर दौरे के दौरान कांग्रेसी नेता राजन मंडलोई (पूर्व अध्यक्ष, बड़वानी नगर पालिका) के समर्थकों ने बड़वानी विधायक रमेश पटेल को टिकट न देकर साक्षर उम्मीदवार को टिकट दिए जाने की मांग की थी।
हाल ही में जिले के पलसूद में कांग्रेस नेता अजय सिंह के दौरे के दौरान भी राजेंद्र मंडलोई समर्थकों ने बड़वानी विधायक का विरोध कर उन्हें रास्ते में रोकते हुए ज्ञापन सौंपा था। बड़वानी विधायक रमेश पटेल ने कहा कि यह विरोध ग्रामीणों का नहीं है बल्कि उनसे दुश्मनी रखने वालों का है, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
सं बघेल
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image