Friday, Apr 26 2024 | Time 15:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बस हाईटेंशन लाइन से टकराई, तीन लोगों की मौत

जयपुर 27 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर चंदवाजी थाना क्षेत्र में आज एक वीडियो कोच बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई जिससे उसमें करंट फैलने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार यह बस दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी। चंदवाजी बाईपास पर एक तब रास्ते में जाम मिला। इस जाम से बचने के लिए ड्राइवर ने बस को रिवर्स करके रॉन्ग साइड से ले जाने की कोशिश की थी। इसी दौरान बस 11 हजार केवी की हाइटेंशन लाइन के खम्भे से टकरा गई। इससे तार टूटकर बस पर गिर गया। जिसके बाद बस में करंट फैल गया और आग लग गई।
एसएचओ अनीता मीणा ने बताया कि इस घटना में लगभग 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जो पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे, उनमें से तीन ने अस्पताल में पहुंचने के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दो की हालत गंभीर है।
मृतकों की पहचान सुगना देवी (30), भगवान सिंह (37) और नूर मोहम्मद (30) के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामसिंह
वार्ता
image