Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बहरोड़ उपकारागृह में नये भवन का निर्माण

अलवर, 15 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड उपकारागृह में नया भवन बनाए जाने और पुराने भवन की मरम्मत कार्य शुरु होने के चलते कैदियों को वहां से स्थानांतरित किया जा रहा है।
बहरोड जेल के जेलर रविन्द्र उपाध्याय ने बताया कि जेल परिसर में नए भवन का निर्माण और पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत के चलते तीन दिन के लिये आधे कैदियों को अलवर भेजा जा रहा है। अभी उपकारागृह में कैदियों की संख्या अधिक होने पर परेशानी होती है। नया भवन और पुरानी बिल्डिंग के मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद फिर से कैदियों को यहां रखा जायेगा।
उन्होंने बताया कि अभी जेल में कुल 77 कैदी हैं, जिनमें से 37 कैदियों को अलवर जेल भेजा है। पिछले सप्ताह जेल उपमहानिरीक्षक विकास कुमार ने भी उपकारागृह का निरीक्षण किया था और कैदियों को अलवर जेल में भेजने की बात कही थी।
जैन सुनील
वार्ता
image