Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भरतपुर में रेल टिकट का अवैध व्यापार करने वाला पकड़ा

कोटा,04 जून (वार्ता) पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के भरतपुर में रेलवे के आरक्षित ई टिकटों को फर्जी तरीके से बनाकर बेचने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
कोटा मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी भरतपुर में मथुरा गेट निवासी सनी बंसल(28) को एक आईआरसीटीसी पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर अवैध तरीके से एक ई-मित्र सेंटर से रेलवे ई-टिकटो का अनाधिकृत व्यापार करते पाया जाने पर रेलवे सुरक्षा बल के कोटा से गये उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप सिसोदिया, आरक्षक ओम प्रकाश दुवेश, आरक्षक शीशराम गुर्जर ने पकड़ा।
बल ने उसके पास से नकदी,कुछ ई टिकट आदि भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ भरतपुर को सुपुर्द करने पर पोस्ट द्वारा अपराध क्रमांक 1527/23, धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा क़ायम किया गया।
हाडा रामसिंह
वार्ता
image