Monday, Apr 29 2024 | Time 00:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुरैना जिले एक दर्जन से अधिक गांवों में ओलवृष्टि, गेंहू की फसल को क्षति

मुरैना, 29 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना विकासखण्ड के करीब एक दर्जन गांवों में आज शाम तेज आंधी के साथ हुई ओलवृष्टि से खेतों में पकी खड़ी हुई गेंहू की फसल को भारी क्षति होने का अनुमान हैं।
तेज आंधी के साथ मुरैना विकास खण्ड के जिंगनी, माता बसइया,दत्तहरा, अजनोधा,सुरजन पुर आदि एक दर्जन गांवों में हुई अचानक ओलवृष्टि से खेतों में पकी खड़ी गेंहू की फसल को भारी क्षति होने का अनुमान है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीवी प्रसाद ने बताया कि अभी प्रशासन को प्रारंभिक तौर पर आधा दर्जन गांवों में ओलवृष्टि होने की सूचना मिली है। सूचना के आधार पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और कल से फसल को हुई क्षति का सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरसों की अधिकांश फसल कट चुकी है और गेंहू की फसल की कटाई का कार्य जारी है।
सं बघेल
वार्ता
image