Friday, Apr 26 2024 | Time 12:47 Hrs(IST)
image
राज्य


मुहर्रम के मद्देनजर श्रीनगर के कुछ इलाकों में पाबंदी

श्रीनगर 21 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाके और सिविल लाइंस के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार को प्रशासन ने मुहर्रम के मौके पर ‘ताजिया जुलूस’ के मद्देनजर एहतियातन पाबंदियां लगायीं जबकि घाटी के अन्य हिस्सों में जुलूस निकालने को लेकर कोई पाबंदी नहीं लगायी गयी।
श्रीनगर में सुरक्षा कारणों से वर्ष 1989 से ही ‘ताजिया जुलूस’ निकालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाबंदियों के कारण यातायात को अन्य मार्गों की ओर मोड़ दिया गया।
श्रीनगर के बाहरी इलाकों के अलावा मध्य कश्मीर के बडगाम जिले समेत घाटी के अन्य इलाकों में ताजिया जुलूस निकाले गए।
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार सुबह से ही श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को बंद रखा और किसी को अंदर जाने नहीं दिया गया। जामिया मस्जिद के आस-पास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के अलावा राज्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
सिविल लाइंस स्थित अबी गुजर इमामबाड़े की ओर जाने वाली सभी सड़काें को कंटीले तारों से बंद कर दिया गया। लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र होने से रोकने के लिए सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया।
सुरक्षाबलों ने रीगल चौक से लाल चौक की ओर जाने वाली रेजीडेंसी रोड को बंद कर दिया तथा ट्रैफिक को मौलाना आजाद रोड की ओर मोड़ दिया।
पुलिस ने ‘ताजिया जुलूस’ को देखते हुए लोगों को सुरक्षा संबंधी कुछ परामर्श भी जारी किए हैं। यूएनआई के कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क ‘एक्सचेंज रोड’ को भी बंद कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि करीब 1340 वर्ष पहले करबला में पैगम्बर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन शहीद हुए थे। उनकी याद में प्रत्येक वर्ष मुहर्रम का जुलूस निकाला जाता है।
रवि, यामिनी
वार्ता
More News
यूपी में 11 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान

यूपी में 11 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान

26 Apr 2024 | 12:39 PM

लखनऊ 26 अप्रैल, (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में नौ जिलों की आठ लोकसभा सीटों के लिये सुबह 11 बजे तक 24.31 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

see more..
बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 21.68 प्रतिशत मतदाताओं ने की वोटिंग

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 21.68 प्रतिशत मतदाताओं ने की वोटिंग

26 Apr 2024 | 12:38 PM

पटना 26 अप्रैल (वार्ता) बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में आज पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 21.68 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की ।

see more..
image