Friday, Apr 26 2024 | Time 19:55 Hrs(IST)
image
राज्य


मध्यप्रदेश में अगले सप्ताह फिर तेज बारिश की संभावना

भोपाल, 19 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों को अगले सप्ताह तेज गर्मी से राहत मिल सकती है।
स्थानीय मौसम विभाग ने अगले सप्ताह 22 और 23 तारीख को समूचे प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जाहिर की है।
विभाग ने कहा है कि मध्यपूर्व बंगाल एवं म्यांमार तट के आस-पास एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना है। अगले 36 घंटों के दौरान यह अधिक चिह्नित या शक्तिशाली हो कर अवसाद में केंद्रित हो सकता है। इसी अवधि के दौरान इसके उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।
यह कम दबाव वाला क्षेत्र 20 सितंबर को दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश से गुजरने की संभावना है और बाद में यह छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता सकता है। इसके कारण 21 सितम्बर को पूर्वी मध्यप्रदेश में और 22-23 सितम्बर को पूरे मध्यप्रदेश में अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछाराें के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभवना है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत बड़े हिस्से में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके चलते दोपहर के समय तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। रातें भी अपेक्षाकृत अधिक गर्म हैं।
गरिमा
वार्ता
More News
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने की तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने की तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना

26 Apr 2024 | 7:37 PM

तिरुमाला, 26 अप्रैल (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुधेश धनखड़ के साथ शुक्रवार को तिरुमाला मंदिर में श्री वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना की।

see more..
image