Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:48 Hrs(IST)
image
खेल


यशस्वी, प्रियम, ध्रुव के अर्धशतक, भारत के युवा तुर्क जीते

यशस्वी, प्रियम, ध्रुव के अर्धशतक, भारत के युवा तुर्क जीते

ब्लूमफोंटेन, 19 जनवरी (वार्ता) ओपनर यशस्वी जायसवाल (59), कप्तान प्रियम गर्ग (56) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने श्रीलंका को अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में रविवार को 90 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

भारत ने 50 ओवर में चार विकेट पर 297 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को 45.2 ओवर में 207 रन पर निपटा दिया। भारत को टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा। भारत के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने रन बटोरे। यशस्वी ने 74 गेंदों पर 59 रन में आठ चौके लगाए। कप्तान प्रियम ने 72 गेंदों पर 56 रन की संयमित पारी में मात्र दो चौके लगाए जबकि ध्रुव ने 48 गेंदों पर नाबाद 52 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

यशस्वी ने पहले विकेट के लिए दिव्यांश सक्सेना के साथ 66 रन की साझेदारी की। दिव्यांश ने 27 गेंदों पर 23 रन में तीन चौके लगाए। यशस्वी और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। तिलक ने प्रियम के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। तिलक ने 53 गेंदों पर 46 रन में तीन चौके लगाए।

प्रियम ने फिर ध्रुव के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। ध्रुव ने सिद्धेश वीर के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 63 रन जोड़कर भारत को 297 के स्कोर पर पहुंचा दिया। वीर ने मात्र 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया।

श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायी और २०७ रन पर घुटने तक गयी। आकाश सिंह, सिद्धेश वीर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके।श्रीलंका के लिए कप्तान निपुन धनंजय ने 50 और रविन्दु रसंथा ने 49 रन बनाये।

दिन के एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को सात विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड की टीम मात्र 75 रन पर ढेर कर दिया और तीन विकेट पर 77 रन बनाकर मैच जीत लिया।

राज

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image